Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

20 पदकों के साथ भारत ने किया दुबई पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन

India concludes Dubai Para Badminton tournament with 20 medals

India concludes Dubai Para Badminton tournament with 20 medals

विश्व विजेता प्रमोद भगत के यहां रविवार को शबाब अल एहली क्लब में तीसरे शेख हमदन बिन राशिद अल मक्तूम दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपिशनशिप 2021 टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही भारत ने कुल 20 पदकों के साथ टूर्नामेंट का समापन किया।

शीर्ष भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों कृष्ण नागर और प्रेम कुमार अली ने भी टूर्नामेंट के अंतिम दिन संयुक्त एसएच 6 और मिश्रित युगल डब्ल्यूएच1-डब्ल्यूएच 2 वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीते। इस तरह भारत ने चार स्वर्ण, छह रजत और 10 कांस्य पदकों सहित ओवरऑल कुल 20 पदकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए टूर्नामेंट में अपना अभियान समाप्त किया, जबकि चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य प्राप्त कर फ्रांस आठ पदकों के साथ दूसरे और मलेशिया सात पदकों (तीन स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य) के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

पूर्व नगर अध्यक्ष फकीर सिद्दीकी कांग्रेस में हुए शामिल, सपा को छोड़ा

भगत ने 39 मिनट तक चले टक्कर के मुकाबले में हमवतन नितेश कुमार को 21-17, 21-18 से हरा कर पहला और बाद में मनोज सरकार के साथ पुरुष युगल एसएल3-एसएल4 मुकाबले में हमवतन नितेश और सुकांत कदम को 21-18, 21-16 से हराकर कर फाइनल में प्रवेश किया और बाद में फाइनल मुकाबला जीत कर दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इस बीच कृष्ण नागर ने मात्र 27 मिनट में ही पुरुष एकल में मलेशिया के दीदीन तेरसोह को 21-17, 21-18 से पराजित किया। वहीं राजा मगोत्रा के साथ पुरुष युगल एसएच6 के फाइनल मुकाबले में जेरेमिया नुंगी मारिंगा और एंथनी ओजवांग ओटवाल की केन्याई जोड़ी को 21-9, 21-8 से आराम से हरा कर स्वर्ण पदक जीत लिया। वहीं प्रेम कुमार अली पेरू ने रूस के तातियाना गुरेवा के साथ पुरुष युगल में स्विट्जरलैंड के लुका ओलगियाती और कैरिन सुटर-एरथ को 21-11, 21-18 से हराकर पेरू इंटरनेशनल 2020 के बाद अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता।

 

Exit mobile version