Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत ने यमन के अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट की निंदा की

अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट की निंदा Blast condemned at Aden Airport

अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट की निंदा

नई दिल्ली। यमन के अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट की घटना की केंद्र सरकार ने निंदा की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि हाल ही में गठित सरकार के कैबिनेट सदस्यों के आने पर कल (बुधवार) अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट की भारत कड़ी निंदा करता है। हम हमले में मारे गए लोगों, यमन के जनता और पीड़ित परिवारों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त करते हैं।

बता दें कि यमन के दक्षिणी शहर अदन के हवाई अड्डे पर बुधवार को भीषण धमाका हुआ था। यह धमाका नव गठित कैबिनेट के सदस्यों को लेकर आए विमान के हवाई अड्डे पर उतरने के कुछ देर बाद हुआ। इस धमाके की चपेट में आकर 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 लोग घायल हुए हैं। धमाके की वजह की जानकारी नहीं मिली है और न किसी संगठन ने जिम्मेदारी ली है।

हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के स्थानांतरण को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी

बता दें कि प्रतिद्वंद्वी दक्षिणी अलगाववादियों के साथ समझौते के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल होने और पिछले हफ्ते शपथ ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री मईन अब्दुल मलिक सईद के नेतृत्व में मंत्री अदन लौट रहे थे। बता दें कि देश में वर्षों तक चले गृह युद्ध के दौरान यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार सऊदी अरब की राजधानी रियाद से स्व निर्वासित स्थिति में काम कर रही थी।

Exit mobile version