नई दिल्ली। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को बेंगलुरु में कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर कोई महाशक्ति हमारे आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाना चाहती है। तो हमारे सैनिक मुहंतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि भारत किसी के साथ संघर्ष नहीं चाहता है। हम शांति और मित्रवत संबंध चाहते हैं, क्योंकि यह हमारे खून और संस्कृति में है।
जापानः एक बार फिर मंडराया ओलंपिक खेलों के टलने का खतरा
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भारत और चीन के बीच गतिरोध के दौरान हमारे सैनिकों ने अदम्य साहस और धैर्य का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि यदि उसका वर्णन किया जाए तो हर भारतीय गौरव महसूस करेगा।
It was an honour for me to interact with the Ex-Servicemen on the occasion of ‘Veterans Day’ in Bengaluru today.
Their unwavering courage and patriotism will always inspire every Indian. I salute their services to the nation. pic.twitter.com/kfjHQ5178p— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) January 14, 2021
बता दें कि कैबिनेट मामलों की सुरक्षा समिति ने बुधवार को वायुसेना के लिए देश में बने 83 तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी प्रदान कर दी थी। इनमें 73 तेजस मार्क 1ए तथा 10 मार्क ए ट्रेनर तेजस विमान शामिल हैं। यह खरीद हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से की जाएगी और यह सौदा करीब 48 हजार करोड़ का होगा।
We have given approval for the acquisition of 83 indigenous LCA Tejas fighter jets from HAL. This decision will help generate more than 50,000 job opportunities in the country: Defense Minister Rajnath Singh during the Veterans Day event in Bengaluru pic.twitter.com/Z4ft57HS72
— ANI (@ANI) January 14, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। बाद में रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि 83 तेजस विमानों की कीमत 45696 करोड़ रुपये होगी। जबकि डिजाइन, संसाधनों के विकास आदि के लिए अलग से 1202 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।