Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टेस्ट रैंकिंग में भारत का दबदबा, टीम टॉप पर कायम

India dominates in Test rankings, team continues on top

India dominates in Test rankings, team continues on top

आईसीसी ने गुरुवार को टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस लिस्ट में भारतीय टीम टॉप पर कायम है जबकि न्यूजीलैंड को दूसरा स्थान हासिल है। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक पायदान नीचे खिसकी है तो वहीं वेस्टइंडीज को दो स्थान का फायदा हुआ है। पाकिस्तान की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आइसीसी ने टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग गुरुवार को जारी की जिसमें पहले दो स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि तीसरे, चौथे, छठे, सातवें, आठवें स्थान में बदलाव देखने को मिला है। भारत 121 अंक लेकर सबसे उपर पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके बाद भारत के एक अंक कम 120 अंकों के साथ न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है।

रमेश पवार बने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच

तीसरे स्थान पर बदलाव देखने को मिला है। आॅस्ट्रेलिया की टीम को पीछे करते हुए इंग्लैंड ने यह जगह हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर खिसक गया है। हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने वाला पाकिस्तान पांचवें नंबर पर है। इसके स्थान में कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिला है। छठे नंबर पर वेस्टइंडीज ने कब्जा जमाया है। दो स्थान की सुधार के साथ टीम यहां पहुंची है। सातवें नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है जो इससे पहले छठे स्थान पर थी। श्रीलंका की टीम सातवें नंबर से नीचे खिसक कर आठवें स्थान पर पहुंच गई है। 9वें नंबर पर बांग्लादेश जबकि आखिरी यानी 10वें पायदान पर जिम्बाब्वे की टीम है।

 

Exit mobile version