Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डटे रहने की काबीलियत की वजह से भारत ने ड्रॉ करवाया तीसरा टेस्ट

टीम इंडिया में भारी बदलाव Indian cricket team

टीम इंडिया में भारी बदलाव

मेलबर्न। टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दुसरे दिन भारत के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने अपना विकेट सुबह दूसरे ओवर में ही गंवा दिया था। इसके बाद भी उन्होंने अपनी सूझ-बूझ से जीत की रणनीति बनाई। रणनीति यह थी कि पुजारा क्रीज पर पांव जमा रहे थे और पंत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। पंत और आफ स्पिनर नाथन लियोन के बीच गजब का खेल देखने को मिला।

बुलंदशहर में दुष्कर्म पीड़िता को जलाने वाले पति पत्नी किए गए गिरफ्तार

पंत ने लगभग 35 गेंद तक सतर्कता अपनाई, फिर लियोन के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते हुए खूब चौके और छक्के मारे, इन्हीं छक्कों की मदद से भारत ड्रॉ के करीब आ गई। लियोन की गेंद पर तीन और 56 रन के निजी स्कोर पर पेन ने उनके कैच छोड़े थे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इसके बाद निर्णायक मौके पर हनुमा विहारी का भी कैच टपकाया। लियोन हालांकि दूसरी नई गेंद से पंत को पवेलियन भेजने में सफल रहे।

लखनऊ संभाग के केंद्रीय विद्यालयों में 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड कल से

पंत ने शतक पूरा करने की कोशिश में बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन स्पिन होती गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े पैट कमिंस के हाथों में चली गई। टिम पेन ने इसके बाद लियोन का छोर बदला, लेकिन पंत ने लॉन्ग ऑफ और लॉन्ग ऑन के ऊपर से उन पर दो और छक्के जड़ दिए। पुजारा ने भी इस ऑफ स्पिनर पर दो चौके मारे।

Exit mobile version