Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 303 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया को 303 रन का लक्ष्य Australia's target of 303 runs

ऑस्ट्रेलिया को 303 रन का लक्ष्य

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को केनबरा के ओवल में खेला जा रहा है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए हैं।

आगरा को मोहब्बत की निशानी देने वाले शहंशाह ने किले के बुर्ज में तोड़ दिया दम

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 76 गेंदों में नाबाद 92 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौका और एक छक्का भी निकला। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 78 गेंदों में 63 और रविंद्र जडेजा ने 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 66 रनों का अहम योगदान दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने 10 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि एडम जाम्पा ने 10 ओवर में 45 रन देकर 1 और सीन एबट ने इतने ही ओवर में 84 एवं जोश हेजलवुड ने 66 रन देकर क्रमशः एक-एक विकेट हासिल किया है।

भारत का स्कोर 50 ओवर में 5 विकेट पर 302 रन और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 303 रन बनाने होंगे। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा 50 गेंद में 66 और हार्दिक पांड्या 76 गेंद में 92 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 108 गेंदों में 150 रनों की अटूट साझेदारी हुई। आखिरी पांच ओवर (46 से 50) में भारत ने इसमें 15.20 की औसत से 76 रन बनाए और अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया। पारी के 50वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सीन एबट ने 13 रन दिए।

Exit mobile version