Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पैरा ओलंपिक के लिए भारत को मिला दो कोटा, जीते चार स्वर्ण पदक

पैरा ओलंपिक Para Olympics

पैरा ओलंपिक

दुबई। प्रतिभाशाली पैरा एथलीटों नवदीप और अरविन्द ने देश को टोक्यो 2020 पैरा ओलंपिक के लिए दो कोटा दिला दिए हैं, जबकि भारत ने 12वीं फाजा इंटरनेशनल चैंपियनशिप दुबई 2021 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में अपने स्वर्ण पदकों की संख्या नौ पहुंचा दी है। भारत ने प्रतियोगिता में कल चार स्वर्ण सहित अब तक कुल नौ स्वर्ण पदक जीत लिए हैं और उसके कुल 17 पदक हो गए हैं।

भारतीय भाला फेंक एथलीटों ने कल शाम देश को तीन स्वर्ण पदक दिलाये। मौजूदा विश्व चैंपियन संदीप चौधरी (एफ 44), अजीत सिंह (एफ 46) और नवदीप (एफ 41) ने स्वर्ण जीते जबकि प्रणव प्रशांत देसाई ने 200 मीटर ऍफ़ 64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। विश्व चैंपियन भाला फेंक एथलीट सुंदर सिंह गुर्जर (एफ 46) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

IND vs ENG: रोहित का विस्फोटक शतक, भारत छह विकेट पर 300 रनों का मजबूत स्कोर

नवदीप ने अपने तीसरे प्रयास में 43.58 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण जीता और पैरा ओलंपिक कोटा भी हासिल किया। अरविन्द ने पुरुष शॉट पुट फ़ाइनल में 14.05 मीटर की थ्रो के साथ न्यूनतम क्वालिफिकेशन स्टैंडर्ड हासिल कर लिया। वह इस स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे।

Exit mobile version