Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

38 साल पहले भारत ने रचा था इतिहास, कपिल देव की कप्तानी में बना था विश्व विजेता

भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। आज से ठीक 38 साल पहले यानी 25 जून 1983 को भारतीय टीम ने अपना पहला विश्व कप जीता था।

कपिल देव की अगुवाई में अंडरडॉग समझी जा रही भारतीय टीम ने लगातार दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को फाइनल में हराया था। लॉर्ड्स के मैदान पर भारत ने खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 43 रनों से धूल चटाई थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए।

आज ही के दिन भारत ने खेला था पहला टेस्ट मैच, अपने खेल से कर दिया था सबको दंग

भारत की तरफ से के श्रीकांत ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए थे। उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन के स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाया था। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच हार जाएगी लेकिन मदन लाल (तीन विकेट) और मोहिंदर अमरनाथ (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की पूरी टीम 140 रन पर ऑल आउट हो गई।

भारतीय कप्तान कपिल ने रिचर्ड्स का बेहतरीन कैच लपका था जो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। अमरनाथ को उनके लाजवाब प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था।

Exit mobile version