नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ एक वर्चुअल सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में हमने करीब 50 देशों को ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम और देशों को वैक्सीन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
We have provided 'Made in India' vaccines to around 50 countries so far. We are committed to supplying vaccines to even more countries in the days to come: PM Narendra Modi at the virtual summit with Swedish PM Stefan Löfven pic.twitter.com/LoU2DGxReU
— ANI (@ANI) March 5, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि स्वीडन में बीते दिनों हुए हिंसक हमले को लेकर सभी भारतीय नागरिकों की ओर से मैं स्वीडन के लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं। हम प्रार्थना करते हैं कि इस हमले में घायल हुए लोग जल्द ठीक हों। बता दें कि स्वीडन में बीते बुधवार को एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें आठ लोग घायल हो गए थे।
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया प्रेशर बम से विस्फोट, एक जवान शहीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ डिजिटल तरीके से आयोजित शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत ने महामारी के दौरान 150 से ज्यादा देशों को दवाईयां, अन्य जरूरी सामान मुहैया कराए। हमने करीब 50 देशों को भारत में निर्मित कोविड-19 टीके की आपूर्ति की और आगामी दिनों में कई और देशों को टीके की खेप भेजी जाएगी।
मोदी ने स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ शिखर वार्ता में कहा कि जलवायु परिवर्तन का मुद्दा दोनों देशों के लिए प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि हमें इसके लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी, निवेश, स्टार्ट-अप, अनुसंधान में दोनों देशों के रिश्तों को और आगे बढ़ा सकते हैं। भारत, स्वीडन स्मार्ट सिटी, जल शोधन, ‘सर्कुलर इकोनॉमी’, स्मार्ट ग्रिड, ई-मोबिलिटी समेत कई क्षेत्रों में संबंध प्रगाढ़ कर सकते हैं।