Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत ने हम सभी को दिखा दिया है कि बदलाव संभव है : क्रिश्चियन नत्सय

Christian Natsay

Christian Natsay

महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के मौके पर मेडागास्कर की राजधानी अंतानानारिवो स्थित भारती दूतावास सौर ऊर्जा युक्त पहला ‘स्वच्छ और हरित’ दूतावास घोषित किया गया।

मेगाडास्कर के प्रधानमंत्री क्रिश्चियन नत्सय ने शुक्रवार भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित समारोह में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करते हुए इसे कूटनीतिक दुनिया में बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि थर्मल की जगह सौर ऊर्जा को अपना कर भारत ने यह दिखा दिया है कि बदलवा संभव है।

मेट्रो चढ़ते समय एक व्यक्ति का फिसला पैर, तो सबने मिलकर ऐसे बचाई जान

उन्होंने इस बदलाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बड़ी पहल और उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि भारत ने हम सभी को दिखा दिया है कि बदलाव संभव है, लेकिन इसके लिए हमें शब्दों के परे जाना पड़ेगा। उन्होंने इस बड़ी उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि मेडागास्कर इस उपलब्धि से बहुत प्रभावित हुआ है और यह उम्मीद करता है कि अंतानानारिवो और देशभर में स्थित सभी दूतावासों को जीवाश्म ऊर्जा से सौर ऊर्जा में बदल दिया जाएगा। भारतीय दूतावास की यह उपलब्धि ने सभी के लिए एक सीख है।

Exit mobile version