Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैक्सीनेशन में भारत ने रचा इतिहास, 2 अरब डोज का आंकड़ा किया पार

corona vaccines

vaccination

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच अब तक कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन की 2 अरब से अधिक डोज (corona vaccines) लगाई जा चुकी है।

यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को दी। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने देश के हेल्थकेयर वर्कर्स और लोगों को बधाई दी है।

उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत ने अब तक प्रशासित COVID19 वैक्सीन (corona vaccines) की 2 बिलियन खुराक को पार कर लिया है। मैं इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य कर्मियों और नागरिकों को बधाई देता हूं।”

ट्रक और बस की आमने-सामने की टक्कर में 5 की मौत, 22 घायल

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) में दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने भी भारत सरकार को इस उपलब्धी के लिए बधाई दी है। उन्होंने अंग्रेज़ी में ट्वीट किया, “2 बिलियन से ज़्यादा COVID-19 वैक्सीन खुराक देने के लिए भारत को बधाई। यह देश की प्रतिबद्धता और चल रही महामारी के प्रभाव को कम करने की कोशिशों का एक और सबूत है।”

Exit mobile version