Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाकर न्यूजीलैंड को दिया न्यौता

India invited New Zealand after scoring 217 runs in the first innings

India invited New Zealand after scoring 217 runs in the first innings

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच में साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पूरी टीम 217 रन बनाकर ऑलआउट हुई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। जैमिसन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली पारी में पांच विकेट अपने किए। जैमिसन ने महज 8वें टेस्ट मैच में पांचवीं बार एक पारी में 5 विकेट झटके। वह ऐसा कारनामा करने वाले पहले कीवी गेंदबाज बन गए हैं।

जैमिसन ने तीसरे दिन की शुरुआत शानदार तरीके से की और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को 44 रनों के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद जैमिसन ने खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी महज 4 रनों के स्कोर पर चलता किया। 6 फीट 8 इंच लंबे इस गेंदबाज ने ईशांत शर्मा (4) और जसप्रीत बुमराह (0) को लगातार गेंदों पर आउट करके भारतीय पारी को तहस-नहस करके रख दिया। जैमिसन ने टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा का विकेट भी अपने नाम किया था।

अजय देवगन ने बहुचर्चित वेब सीरीज रूद्रा के लिए वसूली मोटी रकम

इसके साथ ही जैमिसन न्यूजीलैंड की तरफ से 8 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भी गेंदबाज बन गए हैं। वह अबतक 44 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। जैमिसन ने जैक कोवी को पीछे छोड़ दिया है। कोवी ने 8 टेस्ट मैचों में 41 विकेट अपने नाम किए थे। डब्ल्यूटीसी फाइनल के तीसरे दिन का खेल बारिश के चलते एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमयन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

 

Exit mobile version