Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना से जंग जीतने में बस एक कदम दूर भारत, तीसरे फेज के ट्रायल में पहुंची वैक्सीन

नई दिल्ली। देश में भले ही कोरोना का कहर जारी है। इसी बीच पूरी दुनिया के लिए एक राहत भरी खबर भारत से आ रही है। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना की वैक्सीन को लेकर भी बयान दिया है।

बताया गया है कि देश में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल पर काम चल रहा है। मंत्रालय से दावा किया है कि एक वैक्सीन आज या कल में ट्रायल के तीसरे फेज में पहुंच जाएगी। हालांकि, वैक्सीन कब तक बनकर तैयारी होगी? इस बारे में फिलहाल अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन इस हफ्ते ट्रायल के तीसरे फेज में पहुंचेगी।

कोरोना से जंग जीतने में बस एक कदम दूर भारत, तीसरे फेज के ट्रायल में पहुंची वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम हो रहा है। ये अलग-अलग फेज पर हैं। इसमें से एक वैक्सीन आज या कल में ट्रायल के तीसरे फेज में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। वैक्सीन की सप्लाई चेन भी शुरू होगी।

डॉ. वीके पॉल ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना वैक्सीन देश को जल्द उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया था। उन्होंने कहा था कि भारत में 3 टीके विकसित किए जा रहे हैं और जो कि विभिन्न चरणों में हैं। डॉ. वीके पॉल ने कहा कि उनमें से एक आज या कल तीसरे चरण में प्रवेश करेगी। अन्य 2 वैक्सीन प्रथम चरण और दूसरे चरण में हैं।

सुरक्षाबलों ने लश्कर के टॉप कमांडर समेत तीन आतंकियों को किया ढेर, लिया बदला

डॉ वीके पॉल ने कहा कि तीसरे चरण का समय लंबा होता है। वैक्सीन कब तक आ जाएगी, इसपर कहना सही नहीं होगा। प्रथम चरण और दूसरे चरण में जितने हफ्ते लगते हैं, तीसरे चरण में उससे कुछ हफ्ते ज्यादा लग सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के अब तक 3 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में करीब 9 लाख टेस्ट किए गए हैं। मंत्रालय ने बताया, अब तक 19 लाख मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं, मृत्यु दर 2 फीसदी से कम है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के राजेश भूषण ने कहा कि औसतन प्रतिदिन 55 हजार मरीज ठीक हो रहे हैं। प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से गिरकर 7.72 फीसदी हो गई है। वहीं, अब साप्ताहिक मृत्यु दर 1,94 फीसदी है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य मृत्यु दर को 1 फीसदी से कम करना है। जुलाई के पहले हफ्ते में हम जहां हर रोज 2 लाख टेस्ट करते थे तो अब 8 लाख टेस्ट प्रतिदिन कर रहे हैं।

Exit mobile version