Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन बनाए

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

नई दिल्ली। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का 13वां मैच शनिवार को इंडिया लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमें रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं।

सचिन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, तो कमेंटेटर बोला- ‘भगवान’ कभी संन्यास नहीं लेते

इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन बनाए। टीम के लिए सचिन तेंदुलकर ने 37 गेंद पर 60 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। युवराज सिंह ने 22 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके लगाए। युवराज ने 21 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने जेंडर डी ब्रूइन के ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए।

बद्रीनाथ ने 34 गेंद पर 42 रन बनाए। इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए। यूसुफ पठान ने 10 गेंद पर 23 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। वीरेंद्र सहवाग ने 6 और मनप्रीत गोनी ने नाबाद 16 रन बनाए।

Exit mobile version