नई दिल्ली। भारत में एक दिन में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 52,123 नए केस आए है।
इस दौरान 775 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 35,747 हो गई। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक भारत अब मौत के कुल मामले में इटली को पीछे छोड़ कर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। इटली में अब तक इस वायरस से 35,132 लोगों की मौत हुई है।
जानें सबसे ज्यादा कहां हुई है मौत ?
कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई है। यहां अब तक 1 लाख 54 हज़ार लोगों की जान गई है। दूसरे नंबर पर ब्राजील है। यहां अब तक 91 हज़ार लोगों की मौत हुई है। मेक्सिको में 46 हज़ार और ब्रिटेन में 45999 लोगों की जान कोरोना से गई है। इसके बाद फिर इटली की बारी आती है। जबकि स्पेन में भी 28 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।
क्या गरमा-गर्म खाने से आपकी भी जल जाती है जीभ? तुरंत राहत के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खें
भारत में कोरोना के आंकड़े
भारत में कोविड-19 के 5,28,242 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.44 फीसदी है और मृत्युदर 2.21 फीसदी है। कुल संक्रमितों की संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल है। अब तक देश में 1.8 करोड़ जांच हो चुकी है। जुलाई महीने में लगभग 1 करोड़ कोरोना के टेस्ट हुए। इस दौरान 62% कोरोना के केस आए हैं। अभी डबलिंग रेट लगभग 20 दिन है। यानी लगभग 20 दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं। ये आंकड़ों के लिहाज़ से राहत की बात है।
भारत ने कोरोना सैंपल टेस्टिंग में भी बनाया नया रिकॉर्ड
इस बीच अच्छी खबर ये है भारत ने कोरोना सैंपल टेस्टिंग में भी नया रिकॉर्ड बनाया है। 30 जुलाई को 6,42,588 सैंपल की जांच की गई जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 25 जुलाई को भारत में 4,42,263 सैंपल की जांच की गई। आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में अब तक 30 जुलाई तक 1,88,32,970 कोरोना सैंपल की जांच हुई है। अच्छी बात ये है कि पिछले एक हफ्ते में हर रोज साढ़े तीन लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की जा रही है।