Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में भारत-पाकिस्तान के बीच होगी बाइलेटरल सीरीज

India-Pakistan

India-Pakistan

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) ने पिछले करीब 10 साल से एक दूसरे के खिलाफ कोई बाइलेटरल सीरीज (bilateral series) नहीं खेली है। दोनों टीमें हालांकि आईसीसी टूर्नामेंटों (ICC tournaments) में एक दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं। लेकिन अब उनके बीच एक बार फिर से बाइलेटरल सीरीज (bilateral series) की शुरुआत हो सकती है।

विराट का टूटा दिल, न्यूजीलैंड बनी ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जितने वाली पहली टीम

ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया (Australia)  में खेली जा सकती है क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच बाइलेटरल सीरीज (bilateral series) की मेजबानी करने की पेशकश की है। सीए ने कहा है कि इस सीरीज में वह खुद को तीसरी टीम के रूप में शामिल कर सकती है।

BCCI का बड़ा एलान, UAE में होगा ICC T20 World Cup 2021

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सीईओ निक हॉकले ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और भारत के बीच एक सीरीज की मेजबानी करने के लिए तैयार है। उन्होंने यह बात रावलपिंडी में कही, जहां मंगलवार को ही ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ है। हॉकले ने कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से, मुझे वास्तव में त्रिकोणीय सीरीज की अवधारणा पसंद है। इसने अतीत में अच्छा काम किया है। हम मेजबानी के लिए तैयार हैं। वास्तव में, ऑस्ट्रेलिया में भारत और पाकिस्तान के काफी लोग हैं। यह एक ऐसा मुकाबला है, जिसे हर कोई विश्व क्रिकेट में देखना चाहता है। अगर हम इसमें मदद कर सकते हैं तो हम ऐसा करना पसंद करेंगे।’

क्या ‘UAE’ ICC T20 विश्व कप की मेजबानी करेगा?

भारत की मेंस क्रिकेट टीम (India mens cricket team) ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान का सामना किया था, जिसमें उसे पहली बार हार मिली थी जबकि दोनोंं टीमों की महिला टीमें हाल में न्यूजीलैंड में जारी 50 ओवरों के वर्ल्ड कप मैच में एक दूसरे के खिलाफ खेली थी, जहां भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों हराया है।

ICC रैंकिंग जारी : वनडे में कोहली किंग, टी-20 टॉप-5 में मारी एंट्री

भारतीय मेंस टीम (India mens cricket team) अब एक बार फिर से पाकिस्तान से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अक्टूबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेला जाएगा, जोकि ऑस्ट्रेलिया में होना है। हॉकले ने कहा कि 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होने वाले इस मुकाबले के लिए पहले ही सारी टिकटें बिक चुकी है।

Exit mobile version