Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कारण भारत ने ब्रिटेन से हवाई यात्रा पर लगाई रोक

flights

flights

नई दिल्‍ली। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नया स्‍ट्रेन के कारण दुनिया भर में हड़कंप मचा हुआ है। इससे ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। इससे पहले दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्र अरविंद केजरीवाल और राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध की मांग की थी। अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से गुजारिश की थी कि ब्रिटेन से हवाई उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।

Punjab : पाकिस्तान की काली करतूत, ड्रोन से भेजे 11 ग्रेनेड बरामद

ऐसे में केंद्र सरकार को तत्काल ब्रिटेन से आने वाली हवाएं सेवाओं पर लगाम लगानी चाहिए। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय सरकार ने फैसला किया है कि वहां से भारत आने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से 31 दिसंबर को रात 11:59 बजे तक निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन 22 दिसंबर को रात 11.59 बजे से लागू होगा।

पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिये भेजे गए 11 ग्रेनेड बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जानसन ने बताया था कि देश में मिला ये नया स्‍ट्रेन करीब 60-70 तक संक्रामक है। लिहाजा ये पहले से ज्‍यादा खतरनाक है। उनके मुताबिक, इसकी वजह से अस्‍पतालों में मरीजों की संख्‍या में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिला है। इटली में जिन दो मरीजों में इस वायरस का नया स्‍ट्रेन मिला है, वे दोनों कुछ दिन पहले लंदन से आए थे। फिलहाल दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है।

 हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

कोरोना के नए स्‍ट्रेन पर वैज्ञानिकों के अलावा विभिन्‍न देशों की सरकारों की भी नजर है। जर्मनी ने ब्रिटेन की सभी उड़ानों को आधी रात से निलंबित करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पैन ने कहा कि नया स्ट्रेन जर्मनी में अभी तक पहचाना नहीं गया है, लेकिन हम ब्रिटेन से आ रही रिपोर्टों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। उधर, इटली के स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरान्‍जा ने कहा है कि लंदन में खोजा गया कोरोना वायरस का नया प्रकार चिंता का विषय है। इटली ने भी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों प्र प्रतिबंध लगा दिया है।

Exit mobile version