Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 94वें पायदान पर , प्रशांत भूषण बोले- बढ़िया जा रहे हैं मोदी…

वैश्विक भूख सूचकांक global hunger index

वैश्विक भूख सूचकांक

नई दिल्ली। वैश्विक भूख सूचकांक 2020 की रिपोर्ट में भारत ने निराश करते हुए 107 देशों की लिस्ट में 94 पायदान पर अपनी जगह बनाई है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत का स्कोर 27.2 है और भारत में भूख का स्तर ‘गंभीर’ है। जबकि पिछले साल ये रैंकिंग 117 देशों में से 102 थी।

इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत के बाद सिर्फ 13 देश हैं। इन देशों में रवांडा, नाइजीरिया, अफगानिस्तान, लीबिया, मोजाम्बिक और चाड शामिल हैं। हैरानी और शर्मिंदा होने वाली बात यह है कि भारत से बेहतर स्तर पर इंडोनेशिया, पाकिस्तान, नेपाल और बंगलादेश है। रैंकिंग में इंडोनेशिया 70, नेपाल 73, बांग्लादेश 75 और पाकिस्तान 88वें पायदान पर है।

वहीं, वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने हंगर इंडेक्स को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया है। प्रशांत भूषण ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ का एक कार्टून शेयर करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

प्रशांत भूषण ने लिखा कि भारत प्रति व्यक्ति आय घरेलू उत्पाद में बांग्लादेश के नीचे जाने के बाद, अब भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स में बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी नीचे पहुंच गया है। बहुत अच्छा चल रहा है मोदीजी ।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर शनिवार को ‘वैश्विक भूख सूचकांक ‘ 2020 को लेकर निशाना साधा है। कहा कि भारत का ग़रीब भूखा है, क्योंकि सरकार सिर्फ़ अपने कुछ ख़ास ‘मित्रों’ की जेबें भरने में लगी है।

शुक्रवार को जारी वैश्विक भूख सूचकांक 2020 के 117 देशों में भारत का 94 वां स्थान है, जबकि इंडोनेशिया, पाकिस्तान, नेपाल और बंगलादेश इसकी तुलना में कहीं बेहतर पायदान पर हैं। श्री गांधी ने इस संबंध में प्रकाशित एक ग्राफ को अपने ट्विटर पर साझा किया और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए लिखा कि भारत का ग़रीब भूखा है क्योंकि सरकार सिर्फ़ अपने कुछ ख़ास ‘मित्रों’ की जेबें भरने में लगी है।

राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार कुछ खास ‘मित्रों’ की भर रही है जेब

सूचकांक के अनुसार इंडोनेशिया 70,नेपाल 73,बंगलादेश 75 और पाकिस्तान 88 वें पायदान पर है। श्री गांधी ने कल कोरोना से अर्थव्यवस्था को लगे झटकों को लेकर केंद्र पर हमला बोला था। उन्होंने एक ग्राफिक्स साझा करते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा कि भाजपा सरकार की एक और ठोस उपलब्धि , पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भी भारत से बेहतर ढंग से कोविड का प्रबंध किया है।

वायनाड से सांसद श्री गांधी ने दो दिन पहले ट्वीट करके कहा था कि प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी )के आधार पर बंगलादेश जल्द ही भारत को पछाड़ देगा। इसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकड़ों का हवाला दिया था। सरकार के सूत्रों ने इस पर जबाव देते हुए श्री गांधी के दावों को गलत बताया था।

Exit mobile version