Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूनम और हरमन के दम पर भारत ने बनाया 266 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर

भारत ने बनाया 266 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर

भारत ने बनाया 266 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर

लखनऊ । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख बल्लेबाज पूनम राउत (104 नाबाद) रन बनाया है। इनके शतकीय प्रहार और हरमनप्रीत कौर (54) के तूफानी अर्धशतक की मदद से भारत ने रविवार को चौथे एक दिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ चार विकेट पर 266 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया है।

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने स्मृति मंधाना (10) का पहला विकेट पांचवे ओवर में खोने के बाद संभल कर खेलना शुरू किया। नयी बल्लेबाज पूनम ने प्रिया पुनिया (32) के साथ खेलते हुये टीम के स्कोर को 61 रन तक पहुंचाया जबकि बाद में उन्होने कप्तान मिताली राज (45) के साथ 97 रन की उपयोगी साझीदारी निभायी। मिताली के आउट होने के बाद क्रीज पर आयी हरमनप्रीत के साथ पूनम ने 88 रन टीम के स्कोर में जोड़े।

पूनम ने अपना करियर का तीसरा शतक 123 गेंद खेलकर 10 चौकों की सहायता से पूरा किया जबकि दूसरे छोर पर बैटिंग कर रही भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने बेबाक अंदाज में मेहमान गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुये अपनी अर्धशतकीय पारी में एक जोरदार छक्के के अलावा सात बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया। यह हरमनप्रीत का करियर का 12वां अर्धशतक था।

पिछले तीन मुकाबलों में भारतीय टीम के लिये खतरनाक साबित होने वाली शबनिम इस्माइल आज भारतीय लड़कियों के निशाने पर रही जिनकी गेंदो की जमकर धुनाई की गयी। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने दस ओवरों में 50 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि टूमी शेखूखूना ने 63 रन देकर दो भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

पांच एक दिवसीय मैचों की श्रृखंला में 2-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम के लिये यह मैच बेहद अहम है और इसे जीतने के लिये अब मेजबान गेंदबाजों की परीक्षा होगी।

Exit mobile version