Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेरुत में विस्फोट के बाद भारत ने लेबनान को भेजी आपातकालीन मदद

India sent emergency help to Lebanon

नयी दिल्ली। बेरुत में जोरदार विस्फोट के बाद भारत ने लेबनान को मानवता के तहत 58 टन आपातकालीन मदद भेजी है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मदद के तौर पर पीपीई किट, सर्जिकल ग्लव्स, सर्जिकल गाउन भेजे गए हैं।

श्री श्रीवास्तव ने कहा, “बेरुत में चार अगस्त को विस्फोटक धमाके के बाद हम लेबनान को उनके जरुरत के हिसाब से मदद भेज रहे हैं। भारतीय वायुसेना का सी-17 हवाई जहाज 58 टन सहायता सामग्री लेकर लेबनान जाएगा और भारत सरकार की तरफ से मदद पहुंचाएगा।”

भारत में कोरोना की एक और कारगर दवा लॉन्च

उन्होंने कहा, “यह हवाई जहाज कुछ समय बाद बेरुत में उतरेगा और मदद को हमारे राजदूत को सौंपा जाएगा जो लेबनान सेना के सीनियर अधिकारियों को देंगे जो राहत कार्य में लगे हुए हैं।”

भारत ने मदद के तौर पर मेडिकल आपूर्ति, गेंहू का आटा, चीनी, दाल और कंबल जैसे राहत सामग्री भेजी है। लेबनान में विस्फोट के बाद कई लोग बेघर हो गए हैं जिन्हें यह मदद काम आ सकती है।

उल्लेखनीय है कि इस विस्फोट में 170 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 6000 लोग घायल हुए थे जबकि करीब तीन लाख लोग बेघर हो गए थे।

Exit mobile version