Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेनेवा में भारत विरोधी पोस्टर पर मोदी सरकार सख्त, स्विट्जरलैंड के राजदूत को किया तलब

Indian Embassy

Jaishankar

नई दिल्ली/जेनेवा। स्विट्जरलैंड के जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने भारत विरोधी पोस्टर (Anti-India Poster) लगाए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। रविवार को भारत (India) ने स्विस राजदूत को तलब किया और कड़ा विरोध दर्ज कराया है। भारत ने घटना पर आपत्ति दर्ज कराई है। हालांकि, स्विस राजदूत ने मामले को पूरी गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया है।

दरअसल, भारत (India) ने रविवार को स्विट्जरलैंड के राजदूत को तलब किया और जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने ‘दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी’ पोस्टर लगाए जाने के मुद्दे पर विरोध दर्ज कराया है। इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है।

स्विस राजदूत ने विदेश मंत्रालय (MEA) को अवगत कराया कि वह भारत की चिंताओं को पूरी गंभीरता के साथ बर्न तक पहुंचाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) ने रविवार को स्विस राजदूत को बुलाया और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने निराधार और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी पोस्टरों का मुद्दा उठाया।

होलिका दहन और शब-ए-बरात पर बदला रहेगा ट्रैफिक, इन रास्तों से नहीं जा पाएंगे

इस दौरान स्विस राजदूत ने कहा कि जिनेवा में पोस्टर सभी को प्रदान की गई जगह का हिस्सा हैं, लेकिन किसी भी तरह से दावों का समर्थन नहीं करते हैं और न ही स्विस सरकार की स्थिति को दर्शाते हैं।

Exit mobile version