Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत टेस्ट क्रिकेट टीम को लगा झटका, इशांत शर्मा हुए चोटिल

India Test cricket team got a setback, Ishant Sharma got injured

India Test cricket team got a setback, Ishant Sharma got injured

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के बॉलिंग करने वाले हाथ में चोट लग गई है। ईशांत को इसके लिए तीन टांके भी लगवाने पड़े हैं, हालांकि इस चोट का भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। टीम इंडिया को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसा माना जा रहा है कि ईशांत की चोट की तब तक पूरी तरह से ठीक हो चुकी होगी। टीम इंडिया से जुड़े एक सोर्स ने कहा, ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंद को रोकते हुए ईशांत शर्मा के हाथ में चोट लग गई और उन्हें तीन टांके लगाए गए हैं, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे।’ ईशांत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेले थे और उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट भी चटकाए थे, हालांकि दूसरी पारी में उनके खाते में एक भी विकेट नहीं गया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साउथम्पटन में खेला गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से अपने नाम कर लिया था।

श्रीलंका दौरे से पहले दीपक चाहर ने शेयर किया प्रैक्टिस वीडियो

ईशांत और मोहम्मद शमी ने मिलकर पहली पारी में इंग्लैंड के सात बल्लेबाजों को आउट किया था, जबकि जसप्रीत बुमराह एक भी विकेट नहीं ले सके थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऐसे संकेत दिए हैं कि टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, ऐसे में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती है।

 

Exit mobile version