Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

India vs Australia: पहले वनडे मैच में भारत के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

cricket 25

cricket 25

नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत तीनों फॉर्मेटों की सीरीज खेलेगा। इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच शुक्रवार 27 नवंबर को खेला जाएगा। इस वनडे मैच में कप्तान कोहली किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं, उसके बारे में आप जान लीजिए।

 

27 नवंबर को भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला शुरू हो जाएगा, जो कि सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली उपकप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शिखर धवन और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी के साथ उतर सकते हैं। वहीं, केएल राहुल भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं, लेकिन वे बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर 5 पर खेलेंगे, क्योंक टीम में रिषभ पंत नहीं हैं।

सबसे निचले स्तर से शुरू की थी राजनीति, हमेशा से रहे हैं कांग्रेस के करीबी

कप्तान विराट कोहली खुद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे, क्योंकि उनको ये नंबर पसंद है, जबकि नंबर चार पर श्रेयस अय्यर को मौका मिलेगा। नंबर 5 पर केएल राहुल होंगे, जबकि नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या को मौका दिया जा सकता है। हार्दिक पांड्या के साथ परेशानी वाली बात ये है कि वे गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। गेंदबाजी विभाग में विराट कोहली ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। मेजबान टीम में भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।

 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

आरोन फिंच (कप्तान). डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।

अतंर्राष्ट्रीय नारी हिंसा विरोध दिवस : नायडू बोले-यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

Exit mobile version