Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत दो दशकों में दुनिया की शीर्ष होगी तीन अर्थव्यवस्थाओं में

mukesh ambani

मुकेश अंबानी

नई दिल्ली| देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत अगले दो दशकों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक होगा, और इस दौरान प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक हो जाएगी।

उन्होंने फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग के साथ एक बातचीत में कहा कि भारत का मध्यवर्ग, जो देश के कुल परिवारों का करीब 50 प्रतिशत है, प्रति वर्ष तीन से चार प्रतिशत की दर से बढ़ेगा।

2017 के बाद शेयर बाजार मे सबसे बड़ी ओपनिंग

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख अंबानी ने कहा कि उनका मानना है कि अगले दो दशकों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा। उन्होंने कहा कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि देश एक प्रमुख डिजिटल समाज बन जाएगा, जिसे युवा चलाएंगे। उन्होंने कहा किहमारी प्रति व्यक्ति आय 1,800-2,000 अमरीकी डालर से बढ़कर 5,000 अमरीकी डालर हो जाएगी।

Exit mobile version