Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

WTC finale में कदम रखते ही भारत तोड़ देगी 89 साल की परंपरा

India will break 89 years of tradition after stepping into WTC finale

India will break 89 years of tradition after stepping into WTC finale

भारतीय टीम इस साल जून महीने में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) खेलने इंग्लैंड (England) के दौरे पर जाएगी। बता दे ये मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 18 जून 2021 से साउथैम्पटन (Southampton) में खेला जाएगा। बता दे भारतीय टीम जब न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ जब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC WTC Final) खेलने के लिए रोज बाउल (Rose Bowl) मैदान में उतरेगी तो 89 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहला मौका होगा जब भारतीय टीम न्यूट्रल वेन्यू (Neutral Venue) पर कोई टेस्ट मैच खेलेगी।

आईसीसी (ICC) से टेस्ट क्रिकेट का दर्जा हासिल करने वाले 12 में से महज 2 मुल्क ही ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक न्यूट्रल वेन्यू (Neutral Venue) पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। टीम इंडिया (Team India) के अलावा बांग्लादेश (Bangladesh) दूसरा ऐसा देश है, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना जून में उन टीमों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी जिसने तटस्थ मैदान में टेस्ट क्रिकेट खेला हो।

‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल ने मालदीव में पानी के अंदर किये पुश-अप

न्यूट्रल वेन्यू (Neutral Venue) पर सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान (Pakistan) के नाम है, जिसने तटस्थ मैदान पर 39 मुकाबलों में हिस्सा लिया है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने 12 ऐसे मैच खेले हैं। इसके बाद श्रीलंका (9), दक्षिण अफ्रीका (7) , न्यूजीलैंड (6), वेस्टइंडीज (6) और इंग्लैंड ( 6) अफगानिस्तान (4), जिंबाब्वे (2) ने और आयरलैंड (1) का नंबर आता है।

 

Exit mobile version