Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दूसरे वनडे में वापसी करने के इरादे से उतरेगा भारत

india vs australia

भारत ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे

नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला रविवार (29 नवंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पहले एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 66 रनों से हराया था। ऐसे मे इस मुकाबले में टीम इंडिया वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे वनडे में जीत हासिल करके सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का ही प्रदर्शन काफी फीका रहा था, जिसको देखते हुए कप्तान विराट कोहली टीम में बदलाव कर सकते हैं।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले वनडे मैच में मिली करारी शिकस्त के बाद दूसरे एकिदवसीय मुकाबले में टीम बदलाव कर सकते हैं। पहले वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल को आजमाया गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था ऐसे में देखना होगा कि कोहली इस मैच में उनके साथ जाते हैं या फिर केएल राहुल से ओपन कराते हैं।

इन तीन बदलावों से हो सकती है सीरीज में वापसी

श्रेयस अय्यर अपनी फॉर्म से जूझते दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में कप्तान उनकी जगह मनीष पांडे को भी आजमा सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में भी नवदीप सैनी पर गाज गिर सकती है। सैनी ने पहले वनडे में अपने 10 ओवर में 83 रन लुटाए थे। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। शार्दुल गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं।

पहले वनडे में खेल के हर विभाग में भारतीय टीम को चाऱों खाने चित करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे वनडे में जीत दर्ज करके सीरीज को सील करना चाहेगी। पहले मैच में टीम के टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक के हर बल्लेबाज ने बल्ले से योगदान दिया था। ग्लेन मैक्सवेल भी टीम की तरफ से फॉर्म में लौट चुके हैं।

हालांकि मार्कस स्टोयनिस की फिटनेस को लेकर संदेह  बरकरार है। स्टोयनिस को पहले वनडे के दौरान गेंदबाजी करते हुए पेट के आसपास समस्या हुई थी और वह मैदान से बाहर चल गए थे, अगर वह फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मोइसेस हेनरिक्स को मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें वनडे क्रिकेट में अबतक 141 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें से 79 बार जीत ऑस्ट्रेलिया टीम को मिली है, जबकि 52 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। भारत के अगर ऑस्ट्रेलिया सरजर्मी पर रिकॉर्ड की बात करें तो यहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 मैच खेले हैं, जिसमें से भारतीय टीम सिर्फ 13 में जीत हासिल कर सकी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 37 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

Exit mobile version