Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जनवरी 2021 में भारत को मिलेगी कोरोना वैक्सीन, जानें कितनी होगी कीमत?

नई दिल्ली। कोरोना से जूझ रहे लोगों के लिए शुक्रवार को एक बड़ी खुशखबरी आई है। वॉल स्ट्रीट रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म, बर्नस्टीन रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 की पहली तिमाही में अप्रूव्ड कोरोना वायरस की वैक्सीन भारत में उपलब्ध हो जाएगी। इसके साथ ही, पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अपनी पहली वैक्सीन बाजार में उतारने की स्थिति में आ जाएगा।

दुनिया में 4 ऐसे कैंडीडेट्स हैं, जिनकी कोरोना वैक्सीन 2021 की शुरुआत तक अप्रूवल के करीब

इस रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में 4 ऐसे कैंडीडेट्स हैं, जिनकी कोरोना वैक्सीन 2021 की शुरुआत तक अप्रूवल के करीब हैं। इसमें भारत पार्टनरशिप के माध्यम 2, ऑक्सफोर्ड का वायरल वेक्टर वैक्सीन और नोवावैक्स का प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन के साथ हैं।

इटावा में 80 नये कोरोना पाॅजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 1949 हुई

इस रिपोर्ट में कहा गया कि कि क्षमता और योग्यता के आधार पर अप्रूवल के समय, क्षमता और मूल्य निर्धारण के मद्देनजर एक या दोनों पार्टनरशिप वाले वैक्सीन अच्छी स्थिति में है। बताया जा रहा है कि इन वैक्सीन के सभी ट्रायल कामयाब और काफी आशावान रहे हैं। भारत के ‘वैश्विक क्षमता समीकरण’ को लेकर पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है हालंकि इसके साथ मैन्यूफैक्चरिंग जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इसके लिए भी आगे कई उम्मीदें नज़र आ रही है।

कोरोना वैक्सीन की प्रति डोज की खरीद मूल्य 3 डॉलर पड़ सकती है जबकि ग्राहकों के लिए ये 6 डॉलर

इस रिपोर्ट के अनुसार, एसआईआई साल 2021 में 60 करोड़ डोज और साल 2022 में 100 करोड़ डोज की सप्लाई कर सकती है। जबकि गावी द वैक्सीन अलायंस और छोटे बाजारों तक वैक्सीन को पहुंचाने को लेकर कंपनी की ने जो वादे किये थे उसे ध्यान में रखते हुए भारत में साल 2021 में इन खुराकों में से 40 से 50 करोड़ खुराक हो सकती हैं।

वहीँ, इस रिपोर्ट में आशंका जताई जा रही है कि सरकारी और निजी बाजार के बीच वैक्सीन की मात्रा 55:45 अनुपात हो सकती है। बर्नस्टीन की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अनुमान के आधार पर सरकार के लिए कोरोना वैक्सीन की प्रति डोज की खरीद मूल्य 3 डॉलर पड़ सकती है जबकि ग्राहकों के लिए ये 6 डॉलर हो सकती है।

Exit mobile version