Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स में भेजेगा मलयालय फिल्म ‘जल्लीकट्टू’

oscar 25

oscar 25

मुंबई : 93वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए भारत की ओर से मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ को नॉमिनेट किया गया है। मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में भारत की ओर से भेजा जाएगा। जल्लीकट्टू के अलावा भारत की ओर से और भी कुछ फिल्मों को भेजा जाएगा। इन फिल्मों का नाम है शकुंतला देवी, गुंजन सक्सेना, भोंसले, गुलाबो सिताबो, सीरियस मैन, बुलबुल, कामया, द पिंक स्काई समेत मराठी फिल्म बिटरस्वीट और डिसाइपल भी रेस में शामिल थी।

‘जल्लीकट्टू’ एक ड्रामा थ्रिलर है और देश और दुनिया में इस फिल्म की खूब तारीफ हुई है। 63 वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में 78 देशों से 229 फिल्मों को शामिल किया गया था। इसी फेस्टिवल में ‘जल्लीकट्टू’ की भी स्क्रीनिंग हुई थी। ये फिल्म एस हरीश और आर जयकुमार की किताब माओइिस्ट पर आधारित है। ये फिल्म इंसान और जानवरों के बीच इमोशन को बखूबी दिखाती है।

 

 

 

Exit mobile version