Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नई तकनीक की से पाकिस्‍तान के आतंकवादियों और ड्रग्‍स तस्‍करों से निपटेगा भारत

pakistan drone

pakistan drone

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल जल्द ही एक नवीनतम तकनीक से लैस होगा। इस तकनीक का इस्तेमाल करके पाकिस्तान के आतंकवादियों और पश्चिमी क्षेत्र में हथियारों और ड्रग्स की तस्करी जैसी समस्याओं से निपटने के लिए किया जाएगा। हाल के दिनों में आतंकवादियों और उनके हैंडलर्स द्वारा भारतीय सीमा के हिस्से वाले अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हथियारों आदि को गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को न हो कोई समस्या : सीएम योगी

भारत का सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जल्द ही एक नवीनतम तकनीक से लैस होगा। इसका इस्तेमाल पाकिस्तान के आतंकवादियों और पश्चिमी क्षेत्र में हथियारों और ड्रग्स की तस्करी से निपटने के लिए किया जाएगा। एक सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स के उड़ाए गए ड्रोन के लिंक को तोड़कर खतरे को नियंत्रित करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद के लिए एक एंटी-रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) ट्रांसमिशन सिस्टम विकसित किया जा रहा है। गृह मंत्रालय के मार्गदर्शन में बीएसएफ अब इस खतरे का स्थायी समाधान खोजने की कोशिश कर रहा है।

अलकायदा के एनजीओ से मिल रहा असम के बाल गृहों को पैसा: प्रियंक कानूनगो

हाल के दिनों में आतंकवादियों और उनके हैंडलर्स द्वारा भारतीय सीमा के हिस्से वाले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियारों आदि को गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल खूब किया जा रहा है। ‘काउंटर ड्रोन सॉल्यूशंस’ के बारे में निष्कर्ष परिणाम उस अवैध गतिविधि से छुटकारा पाने की प्रक्रिया के तहत हैं, जिसके बारे में खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी थी कि यह आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा, ‘चूंकि भारत में हथियारों और नशीले पदार्थो की तस्करी के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसलिए आंतरिक सुरक्षा और अन्य पहलुओं को देखते हुए जल्द समाधान निकालना समय की जरूरत है।

गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज तो धर्म की रक्षा हेतु ही हुए थे अवतरित : सीएम योगी

लाइव ट्रायल शुरू कर दिया गया है और दूसरा पायलट रन बस अभी खत्म हुआ है। हम अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं, जिसे हम जल्द ही गृह मंत्रालय को सौंपेंगे। सॉल्यूशन टेस्टिंग से लेकर ड्रोन डिटेक्शन और टारगेट सिस्टम तक, सभी पहलुओं को कवर किया जा रहा है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन तकनीक में अपार संभावनाएं हैं और नीति आयोग के अनुसार अगले 15 वर्षों में इस सेक्टर के 50 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।

Exit mobile version