Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वनडे सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत, टॉस 1 बजे

वनडे सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत

लखनऊ। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार खेला जाएगा। दोनों टीम के बीच ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मैदान पर होगा। मेजबान टीम का इरादा इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का है। वहीं इंग्लैंड वनडे सीरीज में वापसी की पुरजोर कोशिश करेगी। भारत के लिए रोहित शर्मा की चोट चिंता का विषय है। दूसरे मैच में रोहित खेलेंगे या नहीं अभी इस पर टीम मैनेजमेंट की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया।

रोहित शर्मा दूसरे वनडे के लिए फिट हैं या नहीं अभी इस पर टीम मैनेजमेंट का रुख साफ नहीं है। पहले वनडे के दौरान रोहित की कोहनी पर मार्क वुड की गेंद लगी थी। अगर वह फिट नहीं है तो दूसरे वनडे में हिटमैन का खेलना संदिग्ध है। अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो ऐसे में शिखर धवन के साथ शुभमन गिल भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। महज तीन एकदिवसीय मैच पुराने शुभमन गिल ने अपना आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

यूपी पंचायत चुनाव में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से किया इंकार

मौजूदा समय में टीम इंडिया का मध्यक्रम काफी मजबूत है। मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और केएल राहुल दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थित में टीम को मैच जिताने का दमखम रखते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे एकदिवसीय के दौरान सूर्यकुमार यादव डेब्यू कर सकते हैं। सूर्यकुमार के मध्यक्रम में आने से टीम इंडिया को और मजबूती मिलेगी। ऐसे में भारतीय टीम किसी भी तरह का लक्ष्य हासिल कर सकती है। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

पहले एकदिवसीय मैच में ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला था। उनकी जगह टीम इंडिया ने केएल राहुल को तरजीह दी। राहुल ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। पहले वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल ने 43 गेंदों पर 62 रनों की आकर्षक पारी खेली। दूसरे वनडे में एक बार फिर केएल राहुल के खेलने की पूरी उम्मीद है।

अपने डेब्यू वनडे में धूम मचाने वाले ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या एक बार फिर इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई कर सकते हैं। पहले मैच में क्रुणाल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 58 रनों की नाबाद पारी खेली थी। पहले मैच में फेल रहे हार्दिक से दूसरे मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। कुल मिलाकर मैच में पांड्या ब्रदर्स ऑलराउंडर्स की भूमिका में नजर आएंगे।

स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव को दूसरे वनडे में बाहर रहना पड़ सकता है। पहले वनडे में कुलदीप काफी महंगे साबित हुए और वह कोई विकेट नहीं ले पाए। कुलदीप ने 9 ओवर के स्पेल में 68 रन खर्च किए थे। ऐसे में युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है।

दूसरे वनडे में भारत तेज गेंदबाजों में परिवर्तन नहीं करना चाहेगा। भुवनेश्वर कुमार अपनी लय हासिल कर चुके हैं और वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर भी भारत के लिए अति महत्वपूर्ण समय में विकेट झटक रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने डेब्यू वनडे में कमाल करते हुए 4 विकेट लिए थे। ऐसे में टीम इंडिया तेज गेंदबाजों में परिवर्तन नहीं करना चाहेगी।

संभावित एकादश

शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा।

Exit mobile version