Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पोलियो की तरह ही कोरोना को भी जड़ से उखाड़ फेंकेगा भारत : अमिताभ बच्चन

अमितााभ बच्चन Amitabh Bachchan

अमितााभ बच्चन

मुंबई। दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में शनिवार को शुरू हो गया है। इसके शुरू होने पर सदी के महानायक बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देश कोविड-19 से मुक्त हो जाएगा।

बता दें कि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने इस माह की शुरुआत में सीरम संस्थान द्वारा तैयार ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविडशील्ड’ और भारत बायोटेक द्वारा विकसित स्वदेशी टीके ‘कोवैक्सीन’ के आपात स्थिति में सीमित इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद टीकाकरण अभियान का रास्ता साफ हो गया था।

पिता की क्रूरता, पढ़ाई न करने पर बेटी को दी ऐसी सजा की सुनकर कांप जाएगी रूह

बच्चन ने रविवार को कहा कि भारत की जनता पोलियो की तरह ही कोरोना वायरस को भी जड़ से उखाड़ फेंकेगी। बता दें कि भारत में पोलियो उन्मूलन अभियान के लिये ‘यूनिसेफ’ के सद्भावना दूत रहे बच्चन ने ट्वीट किया कि जब भारत पोलियो मुक्त हुआ था तो वह हमारे लिए गौरवशाली क्षण था। ऐसा ही गर्व का क्षण वह होगा जब हम भारत को कोविड-19 मुक्त बनाने में कामयाब होंगे। जय हिंद’

बता दें कि अमिताभ बच्चन पिछले साल जुलाई में खुद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिसके दो सप्ताह बाद वह संक्रमण से उबरने में कामयाब रहे थे। देश में महामारी फैलने के बाद से ही बच्चन सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता फैलाने के आए दिन लिखते व अपील करते रहते हैं।

Exit mobile version