Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत ने जीता पहला टी20 मुकाबला, सीरीज में 1-0 की बढ़त

वनडे सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत

कैनबरा। भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को टी-20 सीरीज के खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से मात दी है। यह टीम इंडिया की लगातार नौवीं टी-20 इंटरनेशनल जीत थी।  कैनबरा में हुए तीन मैच की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 150 ही बना पाया।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कैनबरा के मानुका ओवल मैदान में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। केएल राहुल की फिफ्टी और रविंद्र जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया। केएल राहुल 51 रन बनाकर आउट हुए और रविंद्र जडेजा 44 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

सुशील मोदी राज्यसभा का उपचुनाव निर्विरोध जीते, प्रमाण पत्र सात दिसंबर को मिलेगा

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोएसिस हेनरिक्स ने तीन, मिशेल स्टार्क ने दो और एडम जाम्पा, मिशेल स्वेप्सन एक-एक विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम आरोन फिंच (35) और डार्सी शॉर्ट (34) की पारियों के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी और 11 रनों से मैच हार गई। भारत की तरफ से टी नटराजन और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट झटके। भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Exit mobile version