Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सूर्यकुमार के शतक के बावजूद इंग्लैंड ने जीता तीसरा टी-20, 2-1 से सीरीज भारत के नाम

t-20

t-20

नाटिंघम। सूर्यकुमार यादव के विस्फोटक शतक (117) के बावजूद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी 20 (T20) में रविवार को 17 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस हार के बावजूद तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

इंग्लैंड ने डेविड मलान (77) के विस्फोटक अर्धशतक और लियाम लिविंग्स्टन की नाबाद 42 रन की बेहतरीन पारी से 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि भारतीय टीम सूर्य के शानदार शतक के बावजूद नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। सूर्य ने मात्र 55 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और छह छक्के लगाए।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के ओपनरों जैसन रॉय और कप्तान जोस बटलर ने भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के न होने का पूरा फायदा उठाते हुए इंग्लैंड को 31 रन की अच्छी शुरुआत दी।

बटलर ने नौ गेंदों पर 18 रन बनाये जबकि रॉय ने 26 गेंदों पर 27 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए। मलान ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए मात्र 39 गेंदों पर 77 रन में छह चौके और पांच छक्के लगाए। मलान ने लिविंग्स्टन के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन की मजबूत साझेदारी की।

नर्मदा बचाओ अभियान की नेत्री मेधा पाटकर के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस

लिविंग्स्टन ने 29 गेंदों पर नाबाद 42 रन में चार छक्के उड़ाए। हैरी ब्रूक ने नौ गेंदों पर 19 और क्रिस जॉर्डन ने तीन गेंदों पर 11 रन बनाये। इंग्लैंड के स्कोर में 13 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा।

भारत की तरफ से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 30 रन पर दो विकेट और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 35 रन पर दो विकेट लिए।

Exit mobile version