Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत ने सिडनी टी-20 मैच में टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

सिडनी टी-20 मैच

सिडनी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीता है। इसके बाद भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया है।

भारत ने पहले दो मैचों में जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। इस मैच में आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच की वापसी हुई है, जो चोट के कारण दूसरे मैच में नहीं खेल पाए थे।

Jio, Airtel और BSNL के शानदार प्रीपेड प्लान,प्रतिदिन मिलेगा 3GB डाटा

भारत ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, आस्ट्रेलिया की ओर से फिंच की वापसी हुई है जबकि मार्कस स्टोयनिस को बाहर कर दिया गया है।

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : लोकेश राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल।

आस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटीकपर), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, डी आर्शी शॉर्ट, मोइसेस हेनरिक्स, डैनियल शम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेप्सन, एंड्रयू टाई और एडम जाम्पा।

Exit mobile version