देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप आईपीएल में भी देखने को मिला। जिसके चलते आईपीएल को स्थगित कर दिया गया। लेकिन आईपीएल स्थगित होने के बाद अब भारतीय टीम अपने WTC फाइनल मुकाबले के लिए जल्द ही इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। लेकिन उससे पहले सब खिलाडियों को बायो बबल (Bio Bubble) में रहना होगा। आप को बता दे इंग्लैंड जाकर भारत को बस तीन दिन का सख्त क्वारंटीन करना है।
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स जल्द ही वीडियो गेमिंग बाजार में एंट्री करेगा
उसके बाद सभी खिलाडी फाइनल मुकाबले के लिए अभ्यास कर सकते हैं। जिसके चलते भारतीय आल राउंडर रवींद्र जडेजा भी 24 मई को टीम इंडिया (Team India) के बायो बबल (Bio Bubble) में शामिल हो गए हैं, जिसके तहत उन्होंने मुंबई (Mumbai) के होटल रूम में खुद को क्वारंटीन (Quarantine) कर लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।