Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, 1 पायलट शहीद

Cheetah Helicopter Crash

Cheetah Helicopter Crash

तवांग। अरुणाचल प्रदेश में आज बुधवार को चीता हेलीकॉप्टर हादसे (Cheetah Helicopter Crash) का शिकार हो गया है और इस हादसे में एक पायलट की मौत भी हो गई। यह हादसा अरुणाचल के तवांग क्षेत्र में हुआ जब वह नियमित उड़ान पर था। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस हवाई हादसे में मारे गए पायलट का नाम लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव है। जबकि हेलीकॉप्टर में सवार एक अन्य पायलट लेफ्टिनेंट का इलाज चल रहा है।

पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास फारवर्ड एरिया में उड़ान भर रहा भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah Helicopter Crash) आज सुबह करीब 10 बजे नियमित उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हो गया। हादसे को लेकर भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हेलीकॉप्टर में 2 पायलट सवार थे। हेलीकॉप्टर हादसे के बाद दोनों पायलट को निकालकर नजदीक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सेना ने जारी बयान में बताया कि इस हादसे में एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी अस्पताल में मौत हो गई। जबकि दूसरा पायलट भी घायल हो गया है और उसका इलाज चल रहा है। सेना ने बताया कि उसे हादसे के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है।

उच्च क्षमता वाला हेलीकॉप्टर है चीता (Cheetah Helicopter)

चीता हेलीकॉप्टर (फ्रांस के यूरोकॉप्टर हेलीकॉप्टर LAMA SA 315B की तरह) एक उच्च क्षमता वाला हेलीकॉप्टर है जिसे वजन की एक विस्तृत श्रृंखला, गुरुत्वाकर्षण के केंद्र और बेहद ऊंचाई की स्थिति में बेहतर संचालन के लिए डिजाइन किया गया है। पांच सीटों वाला यह हेलीकॉप्टर बहु भूमिका और बहुउद्देश्यीय है। इस हेलीकॉप्टर के खाते में सभी कैटेगरी में बेहद ऊंचाई वाले स्थान पर उड़ान भरने में विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।

Exit mobile version