नई दिल्ली: भारतीय सेना ने एक बार फिर चीनी चालबाजियों के झूठ की पोल खोल दी है। चीन ने दावा किया था कि भारतीय सेना की ओर से एलएसी पर फायरिंग की गई। अब भारतीय सेना के आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर चीन के दावे को खारिज किया है। सेना ने कहा कि भारतीय सेना ने ना तो एलएसी पर किसी तरह की आक्रामक कदम नहीं उठाया। फायरिंग चीन की तरफ से हुई।
भारत-चीन सीमा पर 45 साल बाद फायरिंग हुई, भारत ने बदले ‘रूल ऑफ इंगेजमेंट’
सेना ने अपने बयान में कहा, ”भारत एलएसी पर शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। चीन लगातार एलएसी पर उत्तेजक गतिविधियों को जारी रखता है। भारतीय सेना ने एलएसी पार नहीं की, ना ही गोलीबारी समेत किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई नहीं की।