Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लद्दाख में पकड़े गये चीनी सैनिक को भारत सेना ने भेजा वापस

नयी दिल्ली। सेना ने भूलवश भारतीय सीमा में घुस आये चीन के एक सैनिक को आज पूर्वी लद्दाख के चुशूूल मोल्डो में चीनी अधिकारियों को सौंप दिया। इस सैनिक को शुक्रवार को चुशूल सेक्टर के गुरूंग पर्वतीय क्षेत्र में हिरासत में लिया था।

जल्द ही यमन का हूती संगठन किया जाएगा ब्लैकलिस्ट, अमेरिका की कवायत

सेना के एक अधिकारी ने आज कहा,“आठ तारीख को हिरासत में लिये गये चीन के एक सैनिक को आज चुशूल मोल्डो क्षेत्र में सुबह दस बजे चीनी अधिकारियों को सौंप दिया गया।”

IIT JAM 2021 ने जारी किए एड्मिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

चीन का यह सैनिक संभवत भटक कर भारतीय क्षेत्र में आ गया था। भारतीय सेना ने एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा था कि चीन के इस सैनिक को शुक्रवार सुबह हिरासत में लिया गया था। इस सैनिक के पास कुछ असैनिक तथा सैन्य दस्तावेज पाये गये थे।

Exit mobile version