Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज खत्म हो सकता है…, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोली भारतीय सेना

Ceasefire

Ceasefire

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच 12 मई को बनी सीजफायर (Ceasefire) सहमति आगे भी जारी रहेगी, यह जानकारी एक सेना के अधिकारी ने रविवार को दी। उन्होंने उन अटकलों को खारिज किया, जिसमें बताया जा रहा था कि यह विराम अस्थाई है और आज खत्म हो सकता है।

अधिकारियों ने बताया, ‘जहां तक दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMOs) के बीच हुई बातचीत में लिए गए सीजफायर (Ceasefire) फैसले की बात है, इसकी कोई फिक्स टाइम लिमिट नहीं है। हालांकि सिंधु नदी के जल, द्विपक्षीय व्यापार और भारतीय एयरोस्पेस के उपयोग पर लगे प्रतिबंध जारी रहेंगे।’

उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच किसी प्रकार की कोई बातचीत तय नहीं हुई है। दरअसल, पाकिस्तान के विदेश ने मंत्री ने भी 18 मई को सीजफायर (Ceasefire) खत्म होने का ऐलान किया था, जिसको लेकर भारतीय सेना ने साफ कर दिया है। दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर का ऐलान किया गया था। हालांकि सबसे पहले इसका ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किया था।

वहीं, 12 मई की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान तीनों सेना प्रमुखों ने एक साथ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी शेयर की थी। एयर मार्शल ए।के। भारती ने बताया था कि भारतीय वायुसेना ने जम्मू, उधमपुर, पठानकोट, नाल, डलहौजी और फलौदी में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया।

भारत-पाक के बीच सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने किया ऐलान

उन्होंने कहा, ‘हमने वहीं वार किया जहां उन्हें सबसे ज्यादा दर्द हुआ। हमारा लक्ष्य दुश्मन के ठिकानों को खत्म करना था, लाशें गिनना नहीं।’ उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई को भी कोट किया कि “विनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति”।

पहलगाम हमले का सेना ने लिया बदला

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बदले के रूप में शुरू किया था। आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 टूरिस्टों को मौत के घाट उतार दिया था। इस आतंकी घटना में पुरुषों को महिलाओं व बच्चों के सामने सिर और सीने में गोली मारी गई थी।

उस समय प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे, लेकिन उन्होंने दौरा बीच में छोड़कर तुरंत कैबिनेट बैठक बुलाई और सेना को कार्रवाई के लिए फ्री हैंड दिया। इसके जवाब में सेना ने 7 मई की रात करीब 1 बजे ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। केवल 25 मिनट में 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया गया और उनके सभी ठिकाने तबाह कर दिए।

Exit mobile version