महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में पुलिस ने ग्राहकों की 18़ 68 लाख की धनराशि का गबन करने के आरोप में इंडियन बैंक (Indian Bank) के एक अधिकारी को आज गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया कि इंडियन बैंक पनवाड़ी में सहायक मैनेजर नारायण सिंह पटेल ने योजनाबद्ध तरीके से करीब 8 माह पूर्व बैंक के 6 खाता धारकों के खाते में जमा की गई 18़ 68 लाख रुपये की जमा धनराशि को अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर करके गबन कर लिया गया था।
इस मामले का पिछले दिनों खुलाशा होने पर बैंक द्वारा उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी और विभागीय कार्रवाई अमल में लाते हुए करीब दो माह पहले निलंबित कर दिया गया था।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि विभागीय कार्रवाई के बाद से गायब हो गए सहायक मैनेजर के खिलाफ पुलिस की जांच पड़ताल में भी मामला प्रथम दृष्टया सही पाया गया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने एक सूचना पर उन्हें जालोंन जिले में निवास से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस ने सहायक मैनेजर को जेल भेज दिया है। पुलिस की कार्रवाई से बैंक कर्मियों में हड़कम्प का माहौल है।