Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने पत्नी नताशा के साथ बिताया वक्त

hardik pandya

हार्दिक पांड्या

नई दिल्ली| भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया से वापस इंडिया आ गए हैं। वह काफी लम्बे समय से घर और परिवार से दूर थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद हार्दिक अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने की कोशिश कर रहे हैं। बुधवार को हार्दिक अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ डिनर पर गए थे। जिसके बाद नताशा अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर किया। हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है।

मदरसा और स्ट्रीम नहीं बदल पाएंगे फाजिल व कामिल छात्र

हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक बुधवार को लम्बे समय के बाद बाहर गए और साथ में डिनर भी किया। इस दौरान दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे थे। हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद बेटे अगस्त्य के साथ भी तस्वीरें शेयर किया था।

हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने इसी साल बेटे को जन्म दिया था। हालांकि जब अगस्त्य 15 दिन का ही था तब हार्दिक भारत से बाहर चले गए थे। पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेला बाद में वहीं से वह ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए। शादी के बाद हार्दिक शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अपने बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया।

Exit mobile version