Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईसीसी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले, राहुल-विराट एक-एक पायदान बढ़े

आईसीसी रैंकिंग ICC rankings

आईसीसी रैंकिंग

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत के बाद आईसीसी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का वर्चस्व भी बढ़ गया है। टॉप-10 में शामिल भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान  केएल राहुल एक-एक स्थान ऊपर चढ़ गए है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल ने सीरीज में 81 (51, 30, 0) रन बनाने हुए कंगारू कप्तान आरोन फिंच को बेदखल कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया। तीन मैच में 134 रन (9, 40, 85) बनाने वाले विराट कोहली नौंवे से आठवें क्रम पर पहुंच गए।

देश में जल्द लॉन्च होगा पीएम वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क, कैबिनेट का फैसला

ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह सातवें पर आ गए। नंबर एक और दूसरे पायदान पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। डेविड मलान अब भी 916 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर एक टी-20 बल्लेबाज बने हुए हैं। दूसरे क्रम पर 817 अंकों के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं। टॉप-10 में दो इंग्लिश, दो भारतीय, दो ऑस्ट्रेलियाई, एक पाकिस्तानी, एक दक्षिण अफ्रीकी, एक अफगानी और एक कीवी बल्लेबाज शामिल है।

गेंदबाजी रैंकिंग में कोई भारतीय नहीं

अफगानिस्तान के दो स्टार स्पिनर राशिद खान और मुजीब-उर-रहमान नंबर एक और दो टी-20 गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा ने दो स्थान की छलांग लगाते हुए टॉप-5 में जगह बनाई है। क्रिस जॉर्डन भी टॉप-10 में शामिल होने वाले नए गेंदबाज हैं।

Exit mobile version