Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Ipl 2021 की अंकतालिका पर राज कर रहें हैं भारतीय बल्लेबाज

Indian batsmen ruling the Ipl 2021 table

Indian batsmen ruling the Ipl 2021 table

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। सभी टीमें लगभग अपना 5-5 मैच खेल चुकी हैं। लेकिन भारतीय बल्लेबाज जमकर लगा रहे हैं चौके। अंकतालिका में अब तक टॉप 5 में सिर्फ 1 विदेशी खिलाडी ही शामिल है। सभी टीमों के स्टार बल्लेबाज अपनी लय पकड़ चुके हैं। क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, एमएस धोनी, एबी डिवीलयर्स, विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाज लीग में अपना जलवा बिखेरने तो युवा बल्लेबाज अपना हुनर दिखाने के लिए जी जान लगा रहे हैं।

निराश पंत और हेटमायर को कप्तान कोहली ने दिया दिलासा

आईपीएल में अबतक खेले गए मैचों के आधार पर सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले प्लेयर्स की बात करें तो, इसमें भारतीय प्लेयर्स का डंका बज रहा है। सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में सिर्फ 2 विदेशी प्लेयर्स, जबकि इसमें 8 भारतीय प्लेयर्स शामिल है।

केकेआर के तेज गेंदबाज शिवम मावी की बात पर भावुक हुए डेल स्टेन

सबसे ऊपर शिखर पार राज कर रहें है दिल्ली के ओपनर शिखर धवन। दूसरे नंबर पर राज कर रहें हैं दिल्ली के ही बल्लेबाज पृथ्वी शॉ। वहीं तीसरे नंबर पर हैं आरसीबी के देवदत्त पडिकल चौथे नंबर पर राज कर रहें हैं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और पाँचवे नंबर पर डंका बजा रहें हैं आरसीबी के बल्लेबाज ग्लेंन मैक्सवेल। देखिए लिस्ट……

Exit mobile version