Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने की रोहित शर्मा की तारीफ

Indian bowler Mohammad Shami praised Rohit Sharma

Indian bowler Mohammad Shami praised Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम के लिमिटेड ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की। वे बोले कि वह गेंदबाजों को स्वतंत्र होकर गेंदबाजी करने की इजाजत देते हैं। साथ ही शामी ने कहा में जब भी एक गेंदबाज के नाते जब भी मैं उनसे सलाह लेने जाता हूं तो वह हमेशा पॉजिटिव जवाब देते हैं। रोहित शर्मा हमेशा गेंदबाज से कहते हैं कि जो उनका मन कहे वो काम करो। इसके बाद उन्होंने भारतीय कप्तान की बात की, उन्होंने कहा माई कोहली  थोड़ा एग्रेशन करते हैं। बता दे शमी जल्द ही टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड रवाना होने वाले हैं, जहां टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप उसके बाद इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी।

मोहम्मद शमी ने हाल ही में इंडिया टीवी से कहा कि एक तेज गेंदबाज के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए मेरे ख्याल से यह बहुत जरूरी है। मोहम्मद शमी ने कहा कि रोहित शर्मा का चरित्र अलग है वह कूल व्यक्ति हैं। हालांकि बल्लेबाजी करते वक्त वह शांत नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज आमतौर पर आक्रामक होते हैं लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो ज्यादा आक्रामक है, वो हैं हमारे कप्तान।

कोरोना महामारी ने निगला एशिया कप, भारत और पाक अब नहीं होंगे आमने-सामने

विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते हुए विराट कोहली की तस्वीर मैंने सोशल मीडिया पर देखी मजाक में मैंने उनसे पूछा कि यह विकेट मैंने लिया था या आपने। मोहम्मद शमी ने कहा कि विराट कोहली गेंदबाजों से भी ज्यादा विकेट गिरने का जश्न मनाते हैं। लेकिन मैदान पर मजा करना जरूरी है। विराट कोहली में आक्रामकता है लेकिन वह टीम का नेतृत्व शानदार तरीके से कर रहे हैं। वह एक आक्रामक बल्लेबाज भी हैं।

 

Exit mobile version