पेरिस| भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन की क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में बुधवार को हार के साथ टूर्नामेंट के सिगल्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। भारत के टॉप सिंगल्स खिलाड़ी सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था जबकि गुणेश्वरन की चुनौती दूसरे दौर में टूट गई।
गुणेश्वरन को क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सजेंडर यूकिच ने लगातार सेटों में 6-4, 7-6 (4) से हराया। प्रजनेश ने पहले दौर में तुर्की के सेम इलकेल को 6-3, 6-1 से हराया था।
15.5 करोड़ में बिके तेज गेंदबाज पैट कमिंस की हुई जमकर पिटाई
देश के टॉप सिंगल्स खिलाड़ी सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन क्वालीफाइंग स्पर्धा के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे। अमेरिकी ओपन के पहले दौर में जीत के साथ सात साल में ग्रैंडस्लैम एकल मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय बने 16वें वरीय नागल को जर्मनी के अनुभवी खिलाड़ी डस्टिन ब्राउन के खिलाफ 6-7 5-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि रामनाथन को वाइल्ड कार्ड धारक ट्रिस्टेन लेमेसिन के हाथों 5-7 2-6 से हार का सामना करना पड़ा था।