वाशिंगटन। अमेरिका में एक भारतीय नागरिक को वीजा धोखाधड़ी करने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि उसने वीजा धोखाधड़ी करने के लिए षड्यंत्र रचे और विदेशी नागरिकों को फर्जी एच-1बी वीजा प्राप्त करके अमेरिका में आने के लिए प्रेरित किया। अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
नफरत का बीज बोने के लिए न करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल : बॉम्बे हाईकोर्ट
उन्होंने बताया कि गुरुवार को गिरफ्तार किए गए 48 वर्षीय आशीष साहनी ने कथित तौर पर चार कंपनियों की मदद से एच-1बी विशेषता-व्यवसाय कार्य वीजा के लिए फर्जी आवेदनों को जमा किया।
वाशिंगटन डीसी के वर्जीनिया उपनगर, स्टर्लिंग के निवासी साहनी ने एच-1बी वीजा आवेदन के लिए दिए गए दस्तावेजों को यह बताते हुए जमा किया कि नामित विदेशी नागरिक देश में मौजूद एक विशिष्ट नौकरी के लिए पूरी तरह से योग्य है, जबकि इस प्रकार की कोई नौकरी मौजूद ही नहीं थी।
रेलवे ने 44 वंदे भारत ट्रेनों के टेंडर को कैंसिल कर चीन को दिया एक और बड़ा झटका
उन्होंने कहा, साहनी ने एक अमेरिकी नागरिक के रूप में भी गलत बयान देने वाले एक आवेदन को प्रस्तुत करके उसे असल दस्तावेज बनाने का प्रयास किया।