Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय शास्त्रीय संगीत पंडित जसराज का अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ निधन

Pandit Jasraj died in New Jersey

पंडित जसराज का अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ निधन

नई दिल्ली। भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रख्यात गायक पंडित जसराज का सोमवार को अमेरिका के न्यू जर्सी में निधन हो गया। वह 90 साल के थे। पंडित जसराज की बेटी दुर्गा जसराज ने यह जानकारी दी।

पंडित जसराज की बेटी दुर्गा जसराज ने इस खबर की जानकारी दी है “अपार दुख के साथ, हम सूचित करते हैं, कि संगीत मार्तण्ड पंडित जसराज जी ने आज सुबह 5:15 बजे अमेरिकी समयानुसार कार्डियक अरेस्ट के चलते न्यू जर्सी, अमेरिका में अंतिम सांस ली।

रिया ने सुशांत को डिप्रेशन से उबारने के लिए मेरे पास आई थीं: आध्यात्मिक गुरु

पंडित जसराज अपने जीवन काल में पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्म श्री, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, मारवाड़ संगीत रत्न पुरस्कार आदि सम्मानों से नवाजे गए थे। पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को हिसार में हुआ था।

बचपन से ही जसराज को उनके पिता पंडित मोतीराम ने मुखर शिक्षा दी। पिता के गुजर जाने के बाद उनके बड़े भाई पंडित प्रताप नारायण ने तबले की संगत के साथ उनका प्रशिक्षण शुरू किया।

पंडित जसराज ने 14 साल की उम्र से गायक के रूप में प्रशिक्षण शुरू किया इससे पहले वह तबला वादक ही थे। संगीत की दुनिया में अपने 80 साल के सफर में पंडित जसराज ने भारत, कनाडा और अमेरिका में संगीत की शिक्षा दी।

सलमान की फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई तो कैसा होगा फैन्स का रिएक्शन : नसीरुद्दीन शाह

पंडित जसराज के परिवार में उनकी पत्नी मधु जसराज, पुत्र सारंग देव और पुत्री दुर्गा जसराज हैं। मधु फिल्म निर्देशक थी।

पंडित जसराज ने अपने जीवनकाल में अनूठी उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने 82 साल की उम्र में अंटार्कटिका के दक्षिणी ध्रुव पर अपनी प्रस्तुति दी थी। जिसके बाद वह सातों महाद्वीपों पर कार्यक्रम करने वाले पहले भारतीय बन गए। अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने 2006 में खोजे गए हीन ग्रह 2006 VP32 पंडित जसराज के सम्मान में ‘पंडितजसराज’ नाम दिया था।

पंडित जसराज ने पहली बार सन् 2008 में किसी हिंदी फिल्म में अपनी आवाज दी थी। पंडित जसराज ने विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 1920 के लिए एक गीत गाया था।

Exit mobile version