Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय कंपनी Moto G Stylus 5G का डिज़ाइन हुआ लीक

Indian company Moto G Stylus 5G design leaked

Indian company Moto G Stylus 5G design leaked

Moto G Stylus 5G का डिज़ाइन एक प्रेस रेंडर के ज़रिए लीक हुआ है। स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले एक टिप्सटर ने इसकी इमेज को ऑनलाइन शेयर किया गया है। Moto G Stylus 5G में Qualcomm 480 SoC प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी होने की उम्मीद है। यह फोन हाल ही में ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन साइट और गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर दिखाई दिया। पहले लीक में दावा किया गया था कि का कोडनेम ‘Denver’ है और इसे सिर्फ यूएसए में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट हो सकता है। टिपस्टर इवान ब्लास (@evleaks) के एक हालिया ट्वीट में Moto G Stylus 5G का एक प्रेस रेंडर शामिल है।

रिपोर्ट के अनुसार इस फोन की इमेज में एलसीडी डिस्प्ले और पंच-होल कटआउट होगा। इसके पिछले हिस्से में 48MP के मेन सेंसर के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप भी रेंडर में दिख रहा है। इस फोन के पिछले हिस्से पर मोटोरोला लोगो के साथ एक माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Moto G Stylus के पिछले कुछ रेंडर्स से पता चला कि इस स्मार्टफोन के निचले हिस्से में स्टाइलस होगा। इसके निचले हिस्से में एक स्पीकर ग्रिल, एक टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक भी होगा। स्मार्टफोन की दाईं साइड में पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर होगा।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का अकाउंट ट्विटर ने किया अनवेरीफाइड

Moto G Stylus 5G हाल ही में गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 502 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,651 के स्कोर के साथ स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन में Snapdragon 480 SoC प्रोसेसर होगा। यह फोन 6GB रैम के साथ एंड्रॉयड 11 पर चल सकता है। Bluetooth SIG लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन में Bluetooth v5.1 सपोर्ट हो सकता है। यह फोन दो वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। पहला वेरिएंट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वहीं दूसरा फोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का हो सकता है।

 

Exit mobile version