Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय कंपनी जायडस अब बनाएगी कोरोना में इस्तेमाल होने वाली दवा

रूस ने अप्रैल में ही बना ली कोरोना वैक्सीन

रूस ने अप्रैल में ही बना ली कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने अपनी संभावित कोविड-19 वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल शुरू कर दिया है। जायडस केडिला के चेयरमैन और एमडी पंकज आर पटेल ने CNBC TV18 को खास बातचीत में बताया कि वो जल्द कोरोना को ठीक करने में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे कारगर Remdesivir जल्द बनाने की तैयारी में है।

दुनिया के कई देशों के अस्पतालों में क्लीनिकल ट्रायल के दौरान ये तथ्य सामने आए थे कि रेमडेसिविर कोरोना के लक्षण की अवधि को 15 दिनों से घटाकर 11 दिन कर सकता है। इस कारण भी रेमडेसिविर की मांग बढ़ गई है।

फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने अपनी संभावित कोविड-19 वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल शुरू कर दिया है। कंपनी ने एक नियामकीय जानकारी में बताया कि पहले चरण में वह देश के विभिन्न हिस्सों में 1000 लोगों को इसके लिए इनरॉल करेगी. इस मल्टी सेंट्रिक स्टडी में वैक्सीन की सेफ्टी, टॉलेरेबिलिटी और इम्यूनोजेनिसिटी का आकलन किया जाएगा।

Exit mobile version