नई दिल्ली। फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने अपनी संभावित कोविड-19 वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल शुरू कर दिया है। जायडस केडिला के चेयरमैन और एमडी पंकज आर पटेल ने CNBC TV18 को खास बातचीत में बताया कि वो जल्द कोरोना को ठीक करने में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे कारगर Remdesivir जल्द बनाने की तैयारी में है।
#CNBCTV18Exclusive | Pankaj R Patel, Zydus Cadila tells @latha_venkatesh, @_anujsinghal, @_soniashenoy that they are doing clinical trial for alpha-2b with ICMR & with Mexican authorities & he expects trials in India to get completed in next 2 months @sonalbhutra #COVID19 pic.twitter.com/Rc67EFd59y
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18News) July 17, 2020
दुनिया के कई देशों के अस्पतालों में क्लीनिकल ट्रायल के दौरान ये तथ्य सामने आए थे कि रेमडेसिविर कोरोना के लक्षण की अवधि को 15 दिनों से घटाकर 11 दिन कर सकता है। इस कारण भी रेमडेसिविर की मांग बढ़ गई है।
फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने अपनी संभावित कोविड-19 वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल शुरू कर दिया है। कंपनी ने एक नियामकीय जानकारी में बताया कि पहले चरण में वह देश के विभिन्न हिस्सों में 1000 लोगों को इसके लिए इनरॉल करेगी. इस मल्टी सेंट्रिक स्टडी में वैक्सीन की सेफ्टी, टॉलेरेबिलिटी और इम्यूनोजेनिसिटी का आकलन किया जाएगा।