नई दिल्ली। लगभग एक साल से कोरोना महामारी से जूझने के बाद भारत में दो कोविड-19 के टीकों को मंजूरी मिल गई है। मंजूरी मिलने के बाद से ही टीकाकरण की तैयारियां जोरो पर है। लेकिन जब से ही वैक्सीन को मंजूरी मिली, तब से ही लोगों में कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं। इसी क्रम में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने दोनों वैक्सीनों को लोगों के लिए बिल्कुल ही सुरक्षित बताया है।
किसान आंदोलन को कुचलने के लिए भाजपा व कॉंग्रेस मिले हुए हैं : बादल
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के संचारी रोग प्रभाग के वैज्ञानिक और प्रमुख डॉ. समीरन पांडा ने जानकारी देते हुए बताया है कि ‘दोनों ही वैक्सीन आमजन के लिए संपूर्ण सुरक्षित है। इसकी सुरक्षा को लेकर आशंका की कोई वजह नहीं होनी चाहिए। हम सभी को दोनों टीकों को लेकर जो मिथक और भ्रांतियां हैं उन्हें दूर करने का प्रयास करना चाहिए।’